मथुरा, दिसम्बर 23 -- ठाकुर बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट विधेयक, 2025 राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद एक बार फिर से मंदिर के सेवायत गोस्वामी समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को गोस्वामी समुदाय की आक्रोशित महिलाओं ने मंदिर के पट बंद होने के बाद मंदिर के चबूतरे पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि मंदिर से जुड़े पारंपरिक सेवायत और गोस्वामी समाज के अधिकारों की अनदेखी की जा रही है। उनका कहना है कि हाई पावर कमेटी के गठन और ट्रस्ट व्यवस्था के जरिए गोस्वामी समाज का शोषण किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में हम सहन नहीं करेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...