चाईबासा, अगस्त 1 -- नोवामुंडी। नोवामुंडी कॉलेज में गुरुवार को हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी साहित्य के दो विभूतियों गोस्वामी तुलसीदास की 528वीं जयंती एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों साहित्य मनीषियों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे परमानंद महतो ने कहा कि जहां तुलसीदास ने भक्ति और अध्यात्म के माध्यम से मानव जीवन को आदर्श मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, वहीं प्रेमचंद ने अपने यथार्थवादी साहित्य के माध्यम से समाज को आईना दिखाया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक साबिद हुसैन, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, दिवाकर गोप, राजकरण यादव, कुलजिंदर सिंह, संतोष पाठक, नरेश कुमार पान, ...