प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केशवनगर की ओर से गुरुवार को रामबाग स्थित हनुमान मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर काशी प्रान्त के प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीरामचरितमानस के माध्यम से आदर्श रामराज्य की झांकी प्रस्तुत की और सामाजिक समरसता को मजबूत किया। आज के सामाजिक परिदृश्य में उनकी शिक्षाएं और अधिक प्रासंगिक हो गई हैं। प्रयाग प्रभाग के धर्मजागरण प्रमुख विजय प्रताप सिंह ने कहा कि श्रीराम के चरित्र चित्रण के माध्यम से तुलसीदास ने समाज को अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा दी। केशवनगर के संघचालक राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने उन्हें शाश्वत मूल्यों का संवाहक बताया। धर्म चर्चा के बाद सुन्दरकांड का सामूहिक पाठ हुआ, जिसमें श्रद्धालु भक्...