देहरादून, जून 23 -- ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद आगामी 31 जुलाई को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती को भव्यता से मनाएगा। इस सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष पंडित सुभाष जोशी ने की। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी बैठक में भाग लिया। अध्यक्ष सुभाष जोशी ने बताया कि महान संत और साहित्यकार गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर 31 जुलाई को विविध सांस्कृतिक, धार्मिक और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें तुलसी साहित्य पर संगोष्ठी प्रमुख रूप से होगी। परिषद के महामंत्री उमा नरेश तिवारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में तुलसीदास जी के आदर्शों, उनकी रचनाओं और जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करना है। परिषद समाजिक जागरूकता, सांस्कृतिक संरक...