बुलंदशहर, अगस्त 1 -- अनूपशहर। बुधवार की देर शाम अग्रवाल धर्मशाला में श्री रामचरितमानस प्रचार समिति के तत्वावधान में गोस्वामी तुलसीदास की पूर्व संध्या पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 34 मेधावियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चौ. अतुल कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्या शांति शर्मा, डा. आलोक तिवारी, समिति के संरक्षक राजेंद्र गौड़ ने गोस्वामी तुलसीदास के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जेवीएम सिटी कैंपस, जेवीएम यूसी कैंपस, पीएसपीए विद्या मंदिर, कांति प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर, डीसेंट पब्लिक स्कूल, एसडीपीडी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समिति के अध्यक्ष सौरभ ग...