लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ। तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में अयोध्या रोड स्थित सनातन धर्म आश्रम में विचार गोष्ठी हुई। तुलसी स्मारक समिति की ओर से हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने तुलसीदास के जीवन और साहित्य पर प्रकाश डाला। डा. स्वामी भागवदाचार्य ने कहा कि बाबा तुलसी ने जन मानस के रोम-रोम में राम जी को रचाने बसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आकाशवाणी के पूर्व अपर महानिदेशक और वरिष्ठ लेखक रामसागर शुक्ला ने तुलसीदास के साहित्य को जन-जन के लिए प्रकाशित करने वाला बताया। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो. एपी तिवारी ने श्री रामचरितमानस में वर्णित प्रत्येक प्रसंग को लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना का आधार बताया। वरिष्ठ पर्यावरणविद और समाजसेवी राजेश राय ने मानस की प्रत्येक पंक्ति को ईश्वरीय प्रेरणा मानते हुए अक्षरशः उसके अनुपालन की बात कही। आकाशवाणी के पूर्व केंद्र ...