रिषिकेष, जुलाई 31 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास ऋषिकेश में गुरुवार को तुलसीदास की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास एक प्रमुख भारतीय कवि, संत और दार्शनिक थे, जिन्होंने 12 पुस्तकों की रचना की। गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास के चित्र के समक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत,उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी, सहायक गृह परीक्षा प्रभारी कर्णपाल बिष्ट और वरिष्ठ आचार्य वीरेन्द्र कंसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तुलसीदास की जयंती पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचारों को साझा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने गोस्वामी तुलसीदास की जयंती हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन, भक्त गोस्व...