देवघर, अक्टूबर 6 -- चितरा,प्रतिनिधि। कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत कोयरी जमुआ गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन झारखंड प्रांत का 32वां स्थापना दिवस उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य हलधर गिरी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। आज भी हमारे समाज के कई लोग रोजगार के अभाव में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। इसके लिए संगठित होकर ठोस रूपरेखा बनानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को मजबूत बनाना और समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ना समय की आवश्यकता है। तभी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। देवघर जिला अध्यक्ष बालेश्वर गिरि ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही ...