धनबाद, फरवरी 17 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। महिलाओं को भी अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने व हरिद्वार में 23 मार्च को आयोजित केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में भागीदारी की अपील के साथ गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन का दो दिवसीय झारखंड प्रदेश सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। सम्मेलन कौआबांध में प्रदेश अध्यक्ष उमेश गिरि की अध्यक्षता हुई। राज्य के 19 जिलों में संगठन खड़ा करने के लिए वर्तमान प्रदेश समिति का कार्यकाल आगामी दो वर्षों के लिए बढ़ाया गया। शेष पांच जिलों में आगामी मई तक संगठन बनाने की जिम्मेदारी दी गई। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के जबलपुर से आए शिवकुमार गोस्वामी ने हरिद्वार में 23 मार्च को आयोजित केंद्रीय कार्य समिति बैठक में शामिल होने की अपील की। तोपचांची के खरियो में दो मार्च को प्रखंड सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया। सम्मेलन में संरक्षक अध...