बस्ती, जनवरी 28 -- बस्ती, वरिष्ठ संवाददाता। गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला के परिवार के आठ लोग सोमवार रात सड़क हादसे में घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सभी लोग प्रयागराज से स्नान कर बस्ती लौट रहे थे। अंबेडकरनगर जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र अकबरपुर के न्योतरिया बाईपास के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहे मिनी ट्रक ने बाईपास पर सफारी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बस्ती के तुरकहिया मोहल्ला निवासी गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला के परिजन थे। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। सभी लोग महाकुम्भ स्नान कर बस्ती लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही अंबेडकरनगर ...