रामगढ़, जनवरी 13 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष गन्धोनियां धाम मेला गोसी-जागेश्वर के ग्रामीणों की ओर से आयोजित किया जाता था। लेकिन इस वर्ष मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी 2026 को मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह निर्णय ग्रामीणों ने एक बैठक कर लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि इस साल हाथियों के आतंक के कारण मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्य रुप से सुरेश महतो, सतेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, छत्राधारी महतो और जागेश्वर से बादल कुमार, भास्कर कुमार महतो सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...