रामगढ़, दिसम्बर 5 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत मांडू प्रखंड के लइयो दक्षिणी पंचायत स्थित गोसी गांव में शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों ने बैठक कर नशा उन्मूलन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता दासो प्रसाद महतो और संचालन रवि कुमार महतो ने किया। मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए दासो प्रसाद महतो ने कहा कि शराब का लत सिर्फ व्यक्ति और उसके परिवार को नहीं बर्बाद नहीं करता है। बल्कि वह पूरे समाज को धीरे धीरे अपने जद में ले लेता है। जिस परिवार का सदस्य नशा करने का आदि हो गया उस घर में हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है। बच्चों को सहि परवरिश नहीं हो पाता है। उनका शिक्षा, चिकित्सा सही से नहीं हो पाता है। इसलिए किसी भी हाल में अपने गांव गोसी में नशा को आने से रोकना है। वहीं मौके पर उपस्थित वेस्ट ...