सहरसा, सितम्बर 17 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई जी की ऐतिहासिक कुटी को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को सरकारी अमीन ने कुटी एवं लक्ष्मी नारायण ठाकुर वाड़ी के नाम से दर्ज खतियानी एवं केवाला जमीन का नक्से से मिलान कर प्रारंभिक कार्यवाही की। मालूम हो कि करीब दो सौ वर्ष पूर्व परमहंस गोसाई जी ने यहां जन्माष्टमी मेला की शुरुआत की थी। इसी वजह से यह स्थल न केवल जिला बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। वर्तमान में राज्य सरकार से जन्माष्टमी मेला हर साल यहां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहता है। लेकिन धीरे-धीरे कुटी परिसर पर बढ़ते अतिक्रमण से मेला आयोजन प्रभावित हो रहा था। श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों ने गत 15 अगस्त को मंत्री रत्नेश साद...