भागलपुर, जनवरी 16 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के गोसाईंदासपुर ग्राम स्थित मधु बाबा स्थान में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर चल रहे दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन समापन में गुरुवार को गांव के ही फोटो पहलवान ने उसरी खगड़िया के पहलवान कारेलाल पहलवान को पटखनी देकर प्रथम पुरस्कार अपने नाम नाम कर लिया। दूसरे स्थान पर बांका जिले के करण पहलवान ने खगड़िया के भभीषण पहलवान को मात दी। तीसरे स्थान पर उसरी खगड़िया के रौशन पहलवान और चौथे स्थान पर बेगूसराय के आजम तूल्ला पहलवान विजेता रहे। विजेता और उपविजेता पहलवानों को पूर्व पंसस अशोक कुमार राकेश ने पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...