अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या। गाड़ी संख्या 12226/12226 दिल्ली-आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस का गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक बुधवार को अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या 12226 का गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर आगमन समय प्रातः 07.22 बजे और प्रस्थान प्रातः 07.24 बजे तथा वापसी की दिशा में गुरुवार को अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या 12225 का गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर आगमन समय रात्रि 19.09 एवं प्रस्थान 19.11 बजे निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...