सुल्तानपुर, जून 23 -- गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी अंतर्गत कटका बाजार सेमरी मोड़ पर रविवार को पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सीओ जयसिंहपुर आशुतोष के नेतृत्व में चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी व उपनिरीक्षक इनामुल हक की टीम ने बिना हेलमेट, तीन सवारी और संदिग्ध वाहनों की विशेष रूप से जांच की। चौकी प्रभारी ने बताया अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 40 बाइकों का चालान किया गया, जबकि कई को चेतावनी देकर छोड़ा गया। यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। इस दौरान पुलिस टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...