सुल्तानपुर, सितम्बर 28 -- गोसांईगंज, संवाददाता । अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में गोसाईगंज थाने में शनिवार शाम को अवैध कच्ची शराब बड़ी मात्रा नष्ट की गई। पुलिस को 2019 से 2023 तक के आबकारी अधिनियम से संबंधित सभी मालों को नियमानुसार पंचनामा तैयार कर शराब के नमूने एकत्रित करने के बाद नष्ट किए जाने का निर्देश मिला था। शनिवार देरशाम को उपजिलाधिकारी प्रभात सिंह,क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार प्रभारी निरीक्षक राम आशीष उपाध्याय की मौजूदगी में हेड मोहर्रिर विजय पुलिस लाइन, हेड मोहर्रिर गोसाईगंज और पुलिस टीम ने थाना परिसर में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर 280 मुकदमे में जब्त 3320 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट करा दिया। मौके पर एसडीएम और सीओ ने पंचनामा तैयार कराया और पूरी प्रक्रिया को नियमानुसार संपन्न कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि माल विन...