सुल्तानपुर, जनवरी 8 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। फतेहपुर संगत, चपरहवा, पठानीपुर, गोमती नदी किनारे सहित क्षेत्र के कई स्थानों पर कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा धड़ल्ले से जारी है। आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से की जा रही लगातार छापेमारी के बावजूद इस अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है। गोसाईगंज क्षेत्र में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम आए दिन छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब जब्त करने के साथ ही लहन को नष्ट कर रही है। बीते एक वर्ष में दर्जनों मुकदमे भी आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। कार्रवाई के कुछ ही दिनों बाद फिर से उन्हीं स्थानों पर शराब की भट्ठियां धधकने लगती हैं, जिससे विभागीय कार्रवाई की प्रभावशीलता पर सवाल ख...