सुल्तानपुर, जुलाई 25 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती दे दी हैं। थानाक्षेत्र में लगातार पांचवे दिन चोरों ने घटना को अंजाम दिया। गुरूवार रात डीहढग्गुपुर और पलिया गांव के दो घरों से चोरों ने नगदी सहित लाखों का माल पार कर दिया। पूर्व की तरह इस मामले में भी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। गोसाईगंज थानाक्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। 13 जुलाई की रात को उघड़पुर में एक दुकान और दो घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया। 14 जुलाई की सुबह खटवर गांव में महिला को बेहोश कर 33 हजार रुपया बदमाश लूट ले गए। 20 जुलाई की रात खेड़ी में चोरों ने दस्तक दी। 21 जुलाई को वैदहा के पंचायत भवन में चोरी हुई। 22 जुलाई को भटपुरा गांव में दो जगह चोरी का प्रयास किया गया। 23 जुलाई की रात मिश्राने उम...