लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ। गोसाईंगंज और मोहनलालगंज उपकेंद्र की बिजली बुधवार शाम पांच बजे ठप हो गया। इससे बड़े इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर फोन किया, जिसके बाद कर्मचारियों ने वैकल्पिक सोर्स से बिजली चालू कराई। गोमतीनगर विस्तार के बाघामऊ फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इससे 40 मिनट बिजली बाधित रही। नादान महल रोड उपकेंद्र का टुड़ियागंज की अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे आधा घंटे बिजली बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...