भागलपुर, जनवरी 30 -- नवगछिया। निज संवाददाता गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव की रहने वाली मोना कुमारी पिता राजीव कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है। मोना ने 76वां रैंक प्राप्त किया है और अब वह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में योगदान देने जा रही हैं। अपनी सफलता पर मोना ने बताया कि उन्होंने एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन और पीजी किया और वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं। गोसाई गांव में उनके चयन की खबर से खुशी का माहौल है। मोना के पिता राजीव कुमार, भाई अभिषेक राजा और चाचा मनीष कुमार सहित परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश हैं। गांववाले भी मोना की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए उसे बधाई दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...