भागलपुर, अगस्त 2 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गोसाईदासपुर गांव में शनिवार शाम पांच बजे दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया है। जिसमें एक पक्ष ने हथियार निकालकर गोली चला दी। घटना में एक व्यक्ति जख्मी है। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गोसाईंदासपुर निवासी आजाद यादव और टीपू यादव के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद होते-होते मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच टीपू यादव ने हथियार निकालकर आजाद पर गोली चला दी। गोली आजाद के हाथ को छूते हुए बाहर निकल गई। आजाद को पुलिस ने इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल का बयान आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...