भागलपुर, अप्रैल 13 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर गांव में शनिवार सुबह नौ बजे के करीब जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए। सभी का इलाज नाथनगर रेफरल अस्पताल में चल रहा है। मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि सुबह दो गोतिया परिवार के बीच आठ फीट जमीन को लेकर रास्ता विवाद के कारण मारपीट हुई। जिसका थाना स्तर पर भी समाधान करा दिया गया था, लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने ही गोतिया की जमीन की गलत ढंग से रजिस्ट्री करा ली। इसका पंचायत करने सुबह हमलोग पहुंचे थे। जहां आरोपी और उनके घर की महिला ने उनपर लाठी चला दी। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी को थाने ले आई और दूसरे पक्ष को भी थाना बुलाया। करीब सौ की संख्या ...