धनबाद, जून 3 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना अंतर्गत केजी आश्रम गोसाईडीह निवासी दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक सुधीर मिश्रा के बंद घर से चोरों ने 10 हजार नकदी व करीब एक लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। श्री मिश्रा का घर केजी आश्रम डाकघर से सटा हुआ है। वह पूरे परिवार के साथ 29 मई की सुबह घूमने पश्चिम बंगाल के मायापुर गए थे। एक जून की रात जब घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उनकी सूचना पर गोविंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि खिड़की तोड़कर अपराधियों ने घर में प्रवेश किया। चांदी का कटोरा, बिछिया, पायल, सोने का मांगटीका, मंगलसूत्र, कान की बाली, कांसा की कटोरी आदि सामान चोर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...