लखनऊ, अगस्त 14 -- गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईगंज कस्बे का प्राचीन रामडोल मेला 18 अगस्त को धूमधाम से आयोजित होगा। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। जो कस्बे के सतभैइया धर्मशाला से निकलकर माता चतुर्भुजी मंदिर से होते हुए कस्बा बाजार व गलियों से होते हुए वापस सतभैइया धर्मशाला पर संपन्न होगी। इस दौरान भक्तों द्वारा पालकी यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया जाएगा। पूर्व पार्षद अरविंद कुमार गुप्ता और भाजपा गोसाईगंज मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर जवाबी कीर्तन, अहला, बिरहा सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...