लखनऊ, मई 1 -- एलडीए के दस्ते ने गुरुवार को गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी। गंगोत्री सिटी समेत तीन अवैध प्लाटिंग तोड़ी गई। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने गंगोत्री सिटी पर कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि आशीष श्रीवास्तव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में जेल रोड स्थित ग्राम-मोहारी कला में लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए गंगोत्री सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाल, इंट्री गेट, साइट ऑफिस, बुकिंग ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि राजेश ...