लखनऊ, फरवरी 17 -- गोसाईंगंज। गोसाईंगंज के बसराहिया गांव की आवासीय भूमि व खेतों के बीच से हाईटेंशन लाइन खींचने से नाराज लोगों ने सोमवार को हंगामा किया। गुस्साएं लोगों ने आरोप लगाया कि जेई और ठेकेदार ने जबरन उनके खेतों से बिजली की लाइन खींच दी। ग्रामीणों ने मोहनलालगंज खंड के अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार से शिकायत की है। विकासखंड के बसराहिया गांव में आवासीय जमीन व खेतों के बीच में खंभे लगा करके हाईटेंशन लाइन खींची जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के पास बने गिट्टी प्लांट को बिजली सप्लाई के लिए जेई रूपेश सिंह और ठेकेदार ने जबरन उनके आवासीय जमीन व हाई टेंशन लाइन के खंभे लगा कर तार फैलाए जा रहे है। ग्राम पंचायत बसरहिया के प्रधान सरोज ने गोसाईगंज कोतवाली में भी शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...