भागलपुर, मई 29 -- नवगछिया, निज संवाददाता। गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाइगांव भमरा के पास बुधवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक परिवार खरीक से अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहा था और दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक काम से घर जा रहे थे। घायलों में मुस्लिम टोला निवासी मो. नौशाद, उनकी पत्नी बिलकिस खातून और बेटा मो. अतहर शामिल हैं। दूसरी बाइक पर उज्जवल कुमार, आदित्य कुमार और सोनू कुमार सवार थे। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने नवगछिया अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर नौशाद और उज्ज्वल को भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताते हुए सड़क सुरक्षा के उपायों की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...