महाराजगंज, सितम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा ब्लॉक के ग्राम मदनपुरा स्थित गोसदन में एक गाय का शव मिलने के बाद आक्रोश फैल गया। गोवंशीय की देखभाल में लापरवाही पर का आरोप लगाते हुए लोगों ने आक्रोश जताया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा गोसदन में दो गायें मरणासन्न अवस्था में मिलीं। इनका कोई इलाज नहीं हो रहा था। परिसर में घुटने तक पानी भरा था। बाड़े में चारा सड़ा हुआ था और गोबर फैला हुआ था। शाम को इस मामले में डीपीआरओ ने सचिव कौशलेन्द्र कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया। मामला जानकारी में आते ही डीएम ने एसडीएम निचलौल और बीडीओ मिठौरा को मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच में प्रथमदृष्टया सचिव और ग्राम प्रधान की लापरवाही सामने आई। इस पर डीएम ने डीपीआरओ को कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। डीपीआरओ श्रेया मिश...