महाराजगंज, जून 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि गोसदन मधवलिया में निर्मित उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग करें। इसके लिए बेहतर मार्केट लिंकेज प्रदान करवाने का प्रयास करें। वह रविवार को गोसदन मधवलिया का निरीक्षण करने पहुंचे थे। गोशालाओं की सफाई व्यवस्था लचर देख नाराजगी जताई और अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के लिए निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने गोशेड, गोकास्ट व वर्मी कंपोस्ट निर्माण का कार्य देखा। उन्होंने परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। साथ ही समय-समय पर गोशालाओं में विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने गोशाला में विद्युत ट्यूबवेल के स्थान पर सोलर ट्यूबवेल लगवाने के लिए कहा ताकि गोसदन में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में भी जलापूर्ति बाधित न हो और बिजली बिल को भी बचाय...