उरई, नवम्बर 4 -- कालपी। अनुश्रवण समिति की बैठक गोशाला आयोग के सदस्य राजेश सिंह सेंगर की अध्यक्षता में हुई। इसमें गोवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर चर्चा की गई। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में बैठक में आयोग के सदस्य राजेश सिंह ने कहा गोमाता संवेदना चाहती है। संवेदनहीन व्यक्ति गोसेवा नहीं कर सकता सभी लोगों को गोशालाओं के संरक्षण व गोमाता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। उपजिलाअधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि गोशालाओं में प्रबंधन के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारी तत्पर रहें। बीमार गौवांशों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की जाए। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, संदीप कुमार मिश्रा, डॉ. बालेंद्र सिंह महेवा गोशाला, डॉ गौरव बवाई, डॉ सतीश रा...