रुडकी, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह समारोह के अंतर्गत शुक्रवार को विकासखंड सभागार भगवानपुर में किसान गोष्ठी एवं किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कृषि विभाग के अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि उपकरणों पर किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है, वहीं फसल नुकसान की स्थिति में बीमा लाभ भी उपलब्ध कराया जा रह...