लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- एम पैक्स सदस्यता अभियान के तहत फूलबेहड़ सहकारी समिति पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें नये सदस्य बनाने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विनीत मनार ने बोलते हुए कहा किसान कृषक सहकारिता के सदस्यता अभियान से जुड़कर प्राथमिक सहकारी समिति का सदस्य बनें और अपनी कृषक पंजिका प्राप्त करें। यह पंजिका किसानों को यूरिया, डीएपी, एनपीके खाद लेने में सुगमता प्रदान करेगी। साथ ही यह पंजिका सहकारी समिति के निर्वाचन में किसानों को मतदान का अधिकार देगी। उन्होंने कहा इस पंजिका का शुल्क मात्र पांच रुपए है। किसान अपने आधार कार्ड की फोटो कापी व तीन फोटो समित में देकर पंजिका प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर डीजीएम अवस्थी, एडीओ पवन कुमार पटेल, सचिव देशवीर सिंह, बैंक मैनेजर पवन बाजपेयी, गंगाराम, प्रमोद मिश्रा, श्...