टिहरी, जून 7 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम टिहरी में सतर्कता विभाग ने परियोजना पर कार्यरत ठेकेदारों, आपूर्तिकर्ताओं व वेंडर्स के साथ श्रमिकों के अधिकार एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं के विषय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। ठेकेदारों एवं वेंडर्स को संबोधित करते हुए उपमहाप्रबंधक सतर्कता एनके नौटियाल ने कहा कि किसी भी कार्य में श्रमिकों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए सभी प्रकार के श्रमिकों को सरकार द्वारा श्रमिक कानून के अंतर्गत जारी सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाना आवश्यक है। श्रमिकों की शिकायतों का समाधान किया गया। मोहन सिंह सिरसवाल, जेपी चमोली, अबनीशा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...