अमरोहा, सितम्बर 27 -- अमरोहा। कृषक उत्पादक विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की जैविक प्रचार और बिक्री वाहन के उद्घाटन पर कैलसा बोर्डर पर कृषि गोष्ठी आयोजित हुई। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने किसानों को मिलेट्स के उत्पाद, प्राकृतिक खेती की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह वैन जिले के विभिन्न आवासीय सोसायटी के साथ-साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर उत्पादों का विक्रय करने निश्चित तिथि पर आएगी। इस दौरान अमित देवल समेत संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व किसान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...