मुंगेर, नवम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर, केशोपुर जमालपुर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिभावक गोष्ठी में प्रथम से पंचम वर्ग के करीब 150 माता-पिता व उनके परिजन शामिल हुए। उद्घाटन विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के कोषाध्यक्ष लाला उमेश नारायण वर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य प्रभाष कुमार ने सामूहिक रूप से किया। अध्यक्षता अध्यक्षता कंचन भारती ने की। आचार्य वीरेंद्र ने अभिभावक गोष्ठी की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। प्रभाष कुमार ने कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उनका घर होता है। यहां उनके माता-पिता और परिजन बच्चों को सुसंकारिक और अनुशासित बनाने में सहायक होते हैं। विद्यालय प्रशासन की भी कोशिश रहती है कि बच्चों में शिक्षा का गुणात्मक सुधार हो। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के लिए कम से क...