मेरठ, जुलाई 2 -- शहीद वीर अब्दुल हमीद की यौमे पैदाइश के मौके पर फ्लोरेंस इंटरनेशनल एकेडमी जाकिर हुसैनॉ कॉलोनी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महिला जागृति फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्षा गीता पैट्रिक ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जनक्रांति पार्टी नसीर इदीसी रहे। संचालन सोशल एंड पॉलीटिकल एक्टिविस्ट राजुद्दीन गादरे ने किया। वक्ताओं ने कहा कि अंधविश्वास को बढ़ावा देने और शैक्षणिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण को खत्म करने पर कुछ षड्यंत्र रचे जा रहें हैं, जो चिंतनीय है। कहा कि वीर अब्दुल हमीद ने अदम्य साहस से दुश्मन के सबसे आधुनिक सात पैटन टैंकों को हथगोले से तोड़ दिया था। इस बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार परमवीर चक्र से राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन ने सम्मानित किया था। कार्यक्रम में पूर्व फौजी शकील इदरीसी,...