देवरिया, जुलाई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ. मनीष तिवारी और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र ने युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी में क्लब की अध्यक्ष चांदनी कौर व सचिव अंजना मिश्रा ने नशा मुक्ति अभियान की आवश्यकता और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज के युवाओं को सही मार्गदर्शन देने की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सकें। समन्वयक अर्शिया रहमान ने आभार व्यक्त किया। संचालन उर्मिला यादव द्वारा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारती शुक्ला, आईएसओ किरन जैसवाल...