बगहा, नवम्बर 30 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज के प्राइमरी स्कूल मोहम्मदपुर में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी के दौरान दो जगह हस्त्ताक्षर कराने को लेकर अभिभावक भड़क उठे और हंगामा किया। अभिभावक इम्तेयाज आलम, अफसारूल हक,समीर मिया, लालबाबू अंसारी, नेजाम अंसारी,सैफ अंसारी समेत अन्य ने बताया कि बैठक के दौरान सादे कागज पर उनका हस्त्ताक्षर लिया जाने लगा। पूछने पर कोई जवाब नही दिया गया। इसको लेकर कुछ अभिभावक हंगामा करने लगे। हंगामा को लेकर प्रधान शिक्षिका निपु कुमारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।ग्रामीणों का कहना था कि बैठक में केवल गोष्ठी रजिस्टर पर हस्त्ताक्षर कराया जाता है।किंतु एक सादे कागज पर भी हस्त्ताक्षर कराया जा रहा था। बीइओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि गोष्ठी के दौरान हंगामे की जांच कराई जा रही है। थानाध्य...