संभल, अगस्त 30 -- एनकेबीएमजी कॉलेज में संस्थान नवाचार परिषद द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में इसके उद्देश्य व महत्व से अवगत कराया गया । परिषद प्रभारी डाॅ. अमिता चौधरी ने इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्थागत नवाचार परिषद भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद की एक पहल है। इसका उद्देश्य देश के कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों में नवाचार, उद्यमिता , स्टार्टअप इकोसिस्टम और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। देश को नवाचार आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए यह परिषद बनाई गई है। पहले कॉलेज और विश्वविद्यालय केवल पढ़ाई और परीक्षा पर फोकस करते थे, लेकिन अब छात्रों को स्टार्टअप और नई तकनीक बनाने की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए आईआईसी का गठन हुआ। अनुराग भार्गव ने छात्राओं के लिए जीरों ...