बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की मासिक गोष्ठी मालवीय आवास पर हुई। गोष्ठी में दिव्यांगों की समस्याओं पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के दिव्यांगों की पेशन लंबे समय से रुकी है। जिसे दिलवाने की मांग की गई। कहा कि दिव्यांगों के आवास धनाभाव के कारण बिना लिंटर के अधूरे पड़े हैं। जिसके धन उपलब्ध कराया जाए। मीडिया प्रभारी बन्ने खां ने कहा कि रोडवेज परिचालकों द्वारा पास होने के बाद भी दिव्यांगो से अभद्रता की जाती है। मासिक गोष्ठी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल सिंह को ज्ञापन दिया। गोष्ठी में राजू, बुघ्घी सिंह, दिलशाद, महाराम सिंह, राजवीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...