प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 21 -- गौरा। लघु सिंचाई विभाग की ओर से गौरा ब्लॉक सभागार में सोमवार को भूजल सप्ताह के अंतर्गत गोष्ठी हुई। इसमें रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, खेतों में मेड़ बांधकर जल संचयन, तालाब में जल संचयन के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। जल संरक्षण और जल के दोहन रोकने पर भी लोगों को जानकारी दी गई। जेई एमआई मनोज शुक्ला,एडीओ आईएसबी रशीद अहमद, एडीओ पंचायत प्यारेलाल सरोज, घनश्याम कश्यप ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन बोरिंग टेक्नीशियन राहुल श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...