बरेली, जुलाई 30 -- आंवला। नगर के बाल विद्यापीठ सीनीयर सैकेन्ड्री स्कूल में एक गोष्ठी के माध्यम से सीनीयर कक्षाओं की छात्राओं को नेपकिन के प्रयोग का महत्व बताया तथा अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।मंगलवार को पीएससी रामनगर की डा श्वेता ने छात्राओं को नेपकिन के प्रयोग का महत्व बताया। इसमें प्रधानाचार्य सारिका गुप्ता, जानसन एडं जानसन के आदित्य कुमार, विवेक सिंह, रीतेश अरोरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...