सिद्धार्थ, अप्रैल 28 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा के नगर पंचायत कार्यालय सभागार में रविवार को भाजपा की ओर से एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा की जानकारी दी। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि इस प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है। इससे चुनावी खर्च में कमी आएगी। साथ ही प्रशासनिक कार्यों में बाधा नहीं आएगी और नीति-निर्माण में निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 18 सितंबर 2024 को उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दी है। भारत में संविधान लागू होने के बाद 1951 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे। विधानसभाओं और लोकसभा के समय से पहले भंग होने के कारण य...