हरदोई, जून 9 -- हरदोई। विकास खण्ड बेहन्दर के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि रामपाल वर्मा ने किया। रेखा दीक्षित, नीतू, रामकली, सतीश को निःशुल्क उर्द बीज मिनीकिट एवं रामश्री, चन्द्रकुमारी, सरोजनी, निर्मला को निःशुल्क मूंग बीज मिनीकिट और जीत बहादुर, रामजीवन को पीएम सम्मान निधि प्रशस्ति पत्र एवं कैलाश को रोटावेटर अनुदान प्राप्ति का प्रमाण पत्र वितरित किए। विधायक ने कहा किसानों की आय दोगनी करने हेतु प्रतिबद्ध है। विनीत कुमार उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने फसलों में लगने वाले रोग एवं कीट तथा उनकी प्राकृतिक/जैविक विधि से नि...