पीलीभीत, अप्रैल 6 -- गांव सबलपुर खास में गन्ना किसान गोष्ठी में गन्ने में होने बाले रोगों के बचाव व उन्नतशील गन्ना प्रजातियों की जानकारियां किसानों को दी गई। तहसील क्षेत्र के गांव सबलपुर खास में दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर की प्रधान प्रबंधक विनीता सिंह की अध्यक्षता में बसंत कालीन गन्ना बुवाई किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में मिल के प्रधान प्रबंधक ने बताया कि गन्ने की अगेती एवं सामान्य गन्ने की प्रजातियों में स्वीकृति गन्ने की प्रजाति का ही गन्ना खेतों में बुवाई करें। गन्ना विकास परिषद पूरनपुर के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय श्रीवास्तव ने किसानों को बताया कि रिंग पिट एवं ट्रेन्च रिजर से गन्ने की बुवाई करने से गन्ने की अधिक पैदावार प्राप्त होती है। गन्ना समिति में 50 प्रतिशत छूट पर कीटनाशक दवाएं उपलब्ध है। इसके अलावा गन्ने में...