गंगापार, दिसम्बर 31 -- कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि निवेश, रबी गोष्ठी का आयोजन मेजा तहसील क्षेत्र के राजकीय कृषि बीज भंडार मेजारोड में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता राजकीय बीज भंडार प्रभारी प्रदीप बाबू ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने सहभागिता की। गोष्ठी के दौरान लगभग 30 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई गई तथा नमामि गंगे योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि निवेश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी एसएमएस अभिषेक मिश्रा द्वारा किसानों को दी गई। बीज गोदाम प्रभारी प्रदीप बाबू ने किसानों को गेहूं की फसल की उन्नत खेती, बीज चयन एवं उत्पादन तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं गोष्ठी के मुख्य अतिथि जयशंकर पांडेय ने किसानों को फर्टिलाइजर म...