गढ़वा, दिसम्बर 20 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। क्यूरवेट फार्मास्युटिकल्स कंपनी के बैनर तले शुक्रवार को भवनाथपुर पशु अस्पताल के अधीन कार्यरत एआई कर्मी और सुदूरवर्ती इलाकों में पशुओं के इलाज करने वाले प्रैक्टिशनरों की गोष्ठी आयोजित की गई। उसमें मुख्य रूप भवनाथपुर पशु अस्पताल के भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे। गोष्ठी में कंपनी के क्षेत्रीय आरएसएम किसलय कुमार ने कंपनी के अधिक कारगर दवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में प्रैक्टिशनर बीमार पशुओं को सही मात्रा वाली कारगर दवा नहीं दे पाते हैं। उक्त कारण कभी कभी पशुधन की मौत हो जाती है। उन्होंने बतलाया कि अगर पशुओं में अधिक कमजोरी हो जाए तो नैकपोट नामक दवा का उपयोग करना चाहिए। यह पशुओं के लिए पोषक आहार है जो पोटैशियम की कमी को पूरा करता है। कमजोरी को तुरंत दूर कर...