साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। एसपी अमित कुमार सिंह ने रविवार को जैप 9 परिसर में रविवार को अपराध गोष्ठी की। एसपी ने बीते महीने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने व अपराध नियंत्रण संबंधी टिप्स दिए । एसपी ने असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने, शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, बाइक की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने का निर्देश दिए । रात्रि गश्ती पर विशेष फोकस करने की बात कही । एसपी ने कहा कि गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करने, चौक, चौराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों व बाजारों में मटरगस्ती करने वालों से सख्ती से निपटने की हिदायत दी । थानों में लंबित कांडों का शीघ्र निपटारा करने, लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, शराब...