फतेहपुर, अप्रैल 22 -- फतेहपुर। आम जनमानस को बाल विवाह के प्रति जागरुक करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बाल कल्याण समिति के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगो को बाल विवाह से होने वाले नुकसान व बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी देकर इसे रोकने के लिए जागरूक किया गया। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि अक्षय तृतीया के लिए विभिन्न स्थानों पर बाल विवाह करने करने की प्रथा है। जिसे रोकने के लिए राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग द्वारा हर साल जागरूकता अभियान चलाया जाता है। कहा कि किसी भी बच्चे को शिक्षा, पोषण आदि के बुनियादी अधिकारों से वंचित कर बाल विवाह कर पारिवारिक जिम्मेदारी में धकेलना अपराध की श्रेणी में आता है। बाल विवाह से परिवार के जिम्मेदारी उठाते हुए बच्चे अपनी पूरी जिंदगी खपा देते हैं। अपर्णा पांडेय ने बाल व...